श्रेयस-ईशान को फिर से मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट, बस करना होगा ये काम!

02 Mar 2024

Credit: Getty/BCCI

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.

दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की सजा मिली. अब ईशान-श्रेयस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

ईशान-श्रेयस को निकट भविष्य में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, लेकिन इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'चयनकर्ताओं को उनकी क्षमता पर संदेह नहीं है. लेकिन अगर एनसीए कह रहा है कि आप फिट हैं और खुद को टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं करा रहे, तो बीसीसीआई आपको कॉन्ट्रैक्ट कैसे दे सकता है.'

अधिकारी ने आगे कहा, 'आईपीएल के बाद यदि वे सेलेक्ट होते हैं और आवश्यक मैचों की संख्या के मानदंडों को पूरा करते हैं, तो उन्हें फिर से कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा.'

बीसीसीआई की ओर से बताया गया था कि जो भी प्लेयर निर्दिष्ट अवधि के भीतर 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता है, तो उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा.

ईशान किशन पिछले साल दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर ही घर लौट आए थे. ईशान झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं आए. इसके बजाय ईशान ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी.

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर भी बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने मुंबई टीम से नहीं जुड़े. हालांकि कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस सेमीफाइनल मैच में खेलने उतरे हैं.