6 Apr 2024
Getty, BCCI, PTI, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप में 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में महामुकाबला खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना ओपनिंग मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम नई जर्सी में उतरेगी. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है.
बीसीसीआई ने नई जर्सी को खास अंदाज में हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया. वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आए.
भारतीय टीम की नई जर्सी V-आकार की है और भगवा आस्तीन हैं. साथ ही कॉलर पर तिरंगे के स्ट्रीप्स बने हुए हैं.
वीडियो...