8 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में गुरुवार से खेला जा रहा है.
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत 300 से ज्यादा रन बना चुका है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड हताश दिख रही है.
इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि स्टोक्स ने एक बड़ी गलती है, जिसकी सजा टीम को मिल रही है.
बिन्नी ने पीटीआई से कहा- बेन स्टोक्स की कप्तानी काफी आक्रामक रही है और मुझे लगता है कि कुछ मैचों में उनकी हार का कारण भी यही रही है.
बिन्नी ने कहा- इतनी आक्रामकता के साथ मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय स्पिनर्स का सामना करने की कोशिश करना भी एक कारण रहा है.
पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रोजर बिन्नी 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके थे.
बीसीसीआई अध्यक्ष बिन्नी ने अपने इस बयान के जरिए इंग्लैंड टीम को वॉर्निंग दी है. उन्होंने इशारों में कहा है कि इंग्लैंड को स्थिति के हिसाब से खेलना चाहिए.