14 JAN 2024
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तनातनी की खबरें सामने आई थी.
Credit: Getty, ANI, PTI, BCCI
अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया है.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने इन सभी खबरों को पूरी तरह से बकवास कहा है.
राजीव शुक्ला ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर , हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच आंतरिक मतभेद की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार मिली थी.
नई दिल्ली में पहले खो-खो विश्व कप के दौरान बोलते हुए शुक्ला ने कहा- पूरी तरह से गलत बयान दिया जा रहा है.
शुक्ला ने कहा- यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है, वह कप्तान हैं, फॉर्म में होना या न होना खेल का हिस्सा है.
शुक्ला ने कहा जब उन्होंने देखा कि वह फॉर्म में नहीं हैं, तो उन्होंने पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्टर्स और सचिव 18-19 जनवरी को टीम का ऐलान करेंगे.