पाकिस्तान के खिलाफ भगवा जर्सी में उतरेगी भारतीय टीम? BCCI ने बताया सच

8 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना आगाज कर दिया है.

भारतीय टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेला.

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना है.

इस पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम भगवा या किसी अन्य वैकल्पिक जर्सी में यह मैच खेल सकती है.

मगर अब इसको लेकर BCCI के मानद कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने बयान जारी कर स्पष्टिकरण दिया है.

शेलार ने कहा- हम उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हैं, जिसमें कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वैकल्पिक किट पहनकर मैच खेलेगी.

शेलार ने कहा- यह खबरें बिल्कुल निराधार हैं और यह किसी की कल्पना मात्र है. भारतीय टीम अपनी ब्लू जर्सी में ही वर्ल्ड कप के सभी मैच खेलेगी.

बता दें कि भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में सिर्फ प्रैक्टिस के लिए भगवा रंग की जर्सी लॉन्च की थी. इसके बाद ही ऐसी खबरें चलने लगी थीं.

दरअसल, भारतीय टीम ने पिछले यानी 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक मुकाबले में ब्लू के बजाय भगवा और नीले रंग की एक अन्य जर्सी पहनी थी.