19 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होगी. यह ICC टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है.
मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.
बीसीसीआई ने कहा कि भारत सरकार की मंजूरी के बाद ही टीम पाकिस्तान जा सकती है. मगर इसकी संभावना भी ना के बराबर ही है.
हालांकि 19 से 22 जुलाई के बीच कोलंबो में ICC की मीटिंग होनी है, जिसमें जय शाह और PCB चीफ मोहसिन नकवी भी शामिल होंगे.
इस मीटिंग में जय शाह और नकवी के बीच भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर बात होना लगभग तय है. तभी कुछ स्पष्ट फैसला आ सकता है.
TOI के मुताबिक, जय शाह मीटिंग के लिए कोलंबो पहुंचे हैं. यदि भारत नहीं जाता है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकती है.
ऐसे में भारत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में खेल सकता है. फिलहाल, PCB ने भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में शेड्यूल किए हैं.