ईशान समेत ये 3 खिलाड़ी आए लपेटे में! BCCI लेने जा रहा बड़ा एक्शन

24 FEB 2024

Credit: Getty/Social  Media

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टॉप खिलाड़ियों को लेटर लिखकर साफ कर दिया था कि बोर्ड के लिए घरेलू क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है.

ऐसे में यदि कोई प्लेयर IPL को तरजीह देता है और घरेलू क्रिकेट को इग्नोर करता है, तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा. इसका अंजाम बुरा होगा.

हालांकि बीसीसीआई की इस वॉर्निंग को ईशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर नजरअंदाज कर रहे हैं. अब इन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई एक्शन ले सकता है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकता है. 

अजीत अगरकर के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसकी घोषणा बीसीसीआई जल्द ही करेगा.

ईशान और श्रेयस को उस लिस्ट से बाहर किए जाने की संभावना है क्योंकि दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.

ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. उसके बाद उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है.

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए नहीं खेल रहे. श्रेयस बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में भी नहीं उतरे.

श्रेयस ने दलील दी थी कि वह पीठ की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन NCA के खेल विज्ञान और चिकित्सा प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को ईमेल भेजकर कहा कि श्रेयस 'फिट' हैं.