Aajtak.in/Sports
भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल (Harleen Deol) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
हरलीन देओल अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो, फोटोज, ट्रेंडिंग रील शेयर करती रहती हैं.
हरलीन के इंस्टाग्राम पर ही 18 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
हरलीन ने एक रील शेयर की, इसमें दिख रहा है कि कैसे प्रैक्टिस करने के बाद बेहोश हो गईं.
हालांकि, यह वायरल रील वीडियो मजाकिया अंदाज में शूट किया गया है.
हरलीन कौर ने लिखा- जब वे आपसे 725473946529 KM के रनिंग सेशन के बाद ट्रेंडिंग रील करने के लिए कहें.
हरलीन के इस वीडियो पर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन समेत कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिया.
24 साल की हरलीन ने भारत के लिए 7 ODI और 22 टी-20 मैच खेले हैं.
वह वूमन प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुई नजर आई थीं.
हरलीन ने शुरुआती क्रिकेट का ककहरा चंडीगढ़ में रहकर सीखा था, वह क्रिकेट टेनिस बॉल से खेलती थीं.
वह कैसे भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंची, यह कहानी हाल में एक वीडियो में सामने आई.