सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 200 रन बनाए थे.
PIC: Getty Imagesयह पुरुषों के वनडे इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज का पहला दोहरा शतक था.
आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में पहली बार दोहरा शतक बेलिंडा क्लार्क ने बनाया था.
बेलिंडा ने साल 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी.
बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टेस्ट, 118 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला.
इस दौरान बेलिंडा ने तीनो फॉर्मेट को मिलाकर कुल 5767 रन बनाए, जिसमें सात शतक शामिल रहे.
लिंडा क्लार्क ने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बेलिंडा ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की.