बेन स्टोक्स अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
स्टोक्स ने स्कॉट कुग्गेलैन की गेंद पर जो छक्का लगाया, वह उनके टेस्ट करियर का 108वां सिक्स था.
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मैक्कुलम 107 छक्कों के साथ अब दूसरे नंबर पर स्लिप कर गए हैं.
खास बात यह है कि ब्रेंडन मैक्कुलम ही फिलहाल इंग्लिश टेस्ट टीम के हेड कोच भी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ इस मामले में अब तीसरे नंबर पर हैं.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के वीरेंद्र सहवाग ने लगाए. सहवाग के नाम टेस्ट में 91 सिक्स दर्ज हैं.