इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का कपड़ों से भरा बैग रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया.
PIC: Getty/Twitterबेन स्टोक्स ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा, 'किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर मेरा बैग चोरी हो गया है.'
स्टोक्स ने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि जिसने भी मेरा बैग चुराया है उसे मेरे कपड़े बड़े होंगे.'
बेन स्टोक्स के साथ हुए इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं.
एक फैन ने सलाह दी कि बेन स्टोक्स को ब्रिटिश म्यूजियम में जाकर बैग खोजना चाहिए.
एक दूसरे फैन ने शिवाजी साटम की फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की CID जांच कर रही है.
बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में सीएसके के लिए भाग लेने वाले हैं.