कुछ नहीं किया, फिर भी मालामाल! क्रिकेट में बना ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड

Aajtak.in/Sports

4 June 2023

Credit: Getty, Social Media

बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी या कीप‍िंग किए बिना कोई टेस्ट मैच जीता हो.

दावा है कि ऐसा टेस्ट क्रिेकेट के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ. इस टेस्ट मैच के जीतने से स्टोक्स को करीब 16 लाख रुपए की मैच फीस भी मिल गई.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही इंग्लैंड की टीम ने 3 दिन के अंदर ही आयरलैंड को निपटा दिया. अंग्रेजों ने मैच 10 विकेट से जीता.

क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच ओली पॉप रहे, ओली ने 205 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. 

आयरलैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 524/4 रन बनाकर पारी घोष‍ित कर दी.

इसके बाद आयरलैंड ने 362 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 12 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इंग्लैंड की ओर से आयरलैंड की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट लिए.

वहीं दूसरी पारी में जोश टंग ने 5 विकेट हास‍िल किए. खास बात यह रही कि टंग का यह डेब्यू मैच था.

वहीं बेन स्टोक्स ने इस मैच में केवल अपनी फील्ड‍िंग से ही योगदान दिया.

बेन आईपीएल 2023 में इंजर्ड होने की वजह से CSK की बेंच पर बैठे हुए थे. उन्होंने दो मैचों में महज 15 रन बनाए.