इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में 13 सितंबर को खेले गए तीसरे वनडे में 181 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की.
अंग्रेजों ने पहले खेलते हुए 368 रनों का धमाकेदार स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 187 रनों पर लुढ़क गई.
अंग्रेजों की ओर से डेविड मलान ने 96 रनों की पारी खेली, वहीं बेन स्टोक्स ने 182 रन जड़ दिए.
स्टोक्स ने 124 गेंदों का सामना करते 15 चौके और 9 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.77 रहा.
14 महीने पहले स्टोक्स ने वनडे से रिटायरमेंट लिया था, लेकिन फिर उन्होंने फैसले पर यूटर्न लिया. स्टोक्स ने कल महज 76 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं उन्होंने अपनी पारी से किवियों के पंख कतर कर रख दिए.
स्टोक्स ने 182 रनों की पारी से एक बेजोड़ रिकॉर्ड भी नाम किया. वह वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड की ओर से एक पारी में सर्वाधिक व्यक्ति रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
वैसे बेन के पास इस पारी में दोहरा शतक जड़ने का भी मौका था, जब वो आउट हुए तो इंग्लैंड को 33 गेंदों का और सामना करना था.
इंग्लैंड की ओर से इससे पहले किसी वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड जेसन रॉय के नाम था, उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 180 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में स्टोक्स के 182 रन से अधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले 2 खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल ने साल की शुरुआत में 208 रन बनाए, सचिन तेंदुलकर ने 1999 में हैदराबाद में नाबाद 186 रन बनाए थे.
स्टोक्स का 182 रन द ओवल में वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ एविन लुईस के नाबाद 176 रन को पीछे छोड़ दिया. इस वेन्यू पर पिछला उच्चतम स्कोर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ रॉय का 162 रन था.