हवा में उड़े 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर, पकड़ा वर्ल्ड कप का सबसे जोरदार कैच! 

11 OCT 2023 

Credit: ICC, Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच नंबर 9 में आज (11 अक्टूबर) भारत और अफगान‍िस्तान का मुकाबला है. 

द‍िल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रहे इस मैच में टॉस अफगान‍िस्तान की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

इस मैच में टीम इंडिया ने आर अश्व‍िन की जगह शार्दुल ठाकुर को मैदान में उतारा. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने बेहद शानदार कैच पकड़ा. 

मैच में शार्दुल ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज (22) का हार्द‍िक पंड्या की गेंद पर बाउंड्री के पास कैच पकड़ा. 

एकबारगी को लगा कि गुरबाज का शॉट 6 रन हो सकता है, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बैलेंस बनाकर रखा. 

पहले वो बाउंड्री के बाहर गए और गेंद हवा में छोड़ दी, दोबारा आकर उन्होंने  गेंद को पकड़ लिया. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी