ऐसा कैच नहीं देखा होगा, 2 ख‍िलाड़ी भागे, एक हवा में उड़ा, और...

13 Jan 2024 

Credit: Instagram

क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसे कैच पकड़े जाते हैं, जिन्हें देख यकीन कर पाना मुश्क‍िल होता है. 

एक ऐसा ही रिले कैच आपने शायद अब तक नहीं देखा होगा. इसमें न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों ने कैच पकड़ने के लिए गजब का तालमेल दिखाया. 

यह मैच न्यूजीलैंड के बेसिन रिजर्व में  वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच सुपर स्मैश 2023/24 के तहत हो रहा था. 

दूसरी पारी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स 148 रनों को चेज कर रही थी, क्रीज पर विल यंग, जैक बॉयल के साथ मौजूद थे. 

इसके बाद माइकल सेडॉन द्वारा छठे ओवर की दूसरी गेंद पर यंग ने एक जोरदार हवाई शॉट खेला, इसे पकड़ने के ल‍िए ट्रॉय जॉनसन भागे. 

फिर ट्रॉय जॉनसन ने डाइव लगाकर बॉल को पकड़कर वापस ग्राउंड में फेंक दिया, इसके बाद इसे पकड़ने के लिए दूसरे ख‍िलाड़ी मौजूद थे. 

ट्रॉय द्वारा फेंकी गई गेंद बाउंड्री के पास वेल‍िंगटन के कप्तान निक केली ने पकड़ लिया. 

13 जनवरी हो हुए इस मैच में पहले खेलते हुए वेल‍िंगटन ने 147/8 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सेंट्रल डिस्ट्र‍िक्ट ने 19 गेंद शेष रहते हुए यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.