महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स ने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
PIC: Getty Imagesऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मेनी इस WPL सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तान होंगी.
वहीं भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बेथ मूनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी.
बेथ मूनी ऑस्ट्रलिया के लिए कुल मिलाकर चार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी हैं.
बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने दो करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था.