Aajtak.in
Credit: Getty, Social Media
जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए हैं.
बुमराह तीन टी20 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. बुमराह के नेतृत्व में खेलने वाली इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस बार वो इंजरी के कारण आईपीएल में भी नहीं खेले थे.
मुंबई इंडियंस ने बुमराह का एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो शेर के साथ दिख रहे हैं. फोटो का कैप्शन है- भाग भाग भाग, आया शेर, आया शेर, आया शेर...
बुमराह के इस फोटो पर फैन्स ने उनका सपोर्ट किया, वहीं कई लोग उन पर तंज कसते हुए भी नजर आए.
कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या बुमराह वर्ल्ड कप खेल पाएंगे? वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अभी तो आईपीएल दूर है. इतना जल्दी फिट क्यों हो गए.
वैसे बुमराह के लिए आयरलैंड की सीरीज काफी अहम रहेगी, क्योंकि इससे उनकी फिटनेस का भी आकलन हो जाएगा.
बुमराह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जुलाई 2022, आखिरी टी20 सितंबर 2022 में वहीं टेस्ट जुलाई 2022 में खेला था.
जसप्रीत बुमराह 30 टेस्ट में 128, 72 वनडे में 121, और 60 टी20 में 70 विकेट ले चुके हैं. वो 120 IPL मैचों में 145 विकेट झटक चुके हैं.