भारतीय टीम इस समय अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जिसमें शुरुआती सभी 5 मैच जीत लिए हैं.
मगर इस वर्ल्ड कप से इतर घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेला जा रहा है, जिसमें स्टार प्लेयर धमाल मचा रहे हैं.
इनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाते हुए 9 गेंदों पर 5 विकेट झटक लिए.
भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे. उन्होंने बुधवार को कर्नाटक के खिलाफ 3.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
भुवी ने यह पांचों विकेट सिर्फ 9 गेंदों पर लिए. दरअसल, 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 113 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद 17वें ओवर की पहली बॉल पर भुवी ने पहला विकेट लिया. फिर तीसरी और चौथी बॉल पर लगातार 2 विकेट झटके.
फिर भुवी ने पारी का 19वां ओवर किया, जिसकी पहली और तीसरी बॉल पर विकेट लेकर मैच में अपनी टीम को 40 रनों से जीत दिलाई.