05 Dec 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
ऐसा ही एक धांसू रोमांच गुरुवार (5 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला है. इस एक दिन में 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है.
पहली हैट्रिक उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ली. दूसरी हैट्रिक गोवा के फेलिक्स अलेमाओ (Felix Alemao) ने ली.
भुवी को IPL मेगा ऑक्शन में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब उन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपाया है.
भुवी ने झारखंड के खिलाफ 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए. 161 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मैच में झारखंड ने 16 ओवर में 116 रन बना लिए थे और मैच जीतने के करीब थी.
अनुकूल और रॉबिन मिंज क्रीज पर थे. मगर 17वें ओवर में भुवी ने लगातार 3 गेंदों पर मिंज, बालाकृष्णाऔर विवेकानंद तिवारी को आउट कर यूपी को 10 रनों से मैच जिताया.
जबकि 29 साल के पेसर फेलिक्स ने नगालैंड के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने मैच की आखिरी 3 गेंदों पर चेतन बिष्ट, नागाहो चिशी और ख्रीवित्सो केंसे को आउट किया.
वीडियो...