पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती... 74 खिलाड़ियों में से BBL के लिए सिर्फ 1 को ही चुना

01 Sep 2024

Getty, AP, PTI, AFP, Social Media

पाकिस्तानी फैन्स हमेशा ही यह कहते आए हैं कि यदि उनके खिलाड़ी IPL निलामी में आएंगे तो करोड़ों में खरीदे जाएंगे.

हालांकि IPL में पाकिस्तानी प्लेयर्स को नहीं रखा जाता है. फिर भी फैन्स की यह गलतफहमी बिग बैश लीग 2024-2025 में खत्म हो गई.

मगर अब इस लीग में सिर्फ एक पाकिस्‍तानी प्‍लेयर ही नजर आएगा. यह 28 साल के खिलाड़ी लेग स्पिनर उसामा मीर हैं.

दरअसल टेस्‍ट कप्‍तान शान मसूद, इमाद वसीम, शादाब खान समेत 70 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स ने ड्राफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्‍टर किया था.

मगर ड्राफ्ट में से सिर्फ एक ही पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को चुना गया. उसामा मीर पिछले काफी समय से पाकिस्‍तानी टीम से बाहर चल रहे हैं.

ड्राफ्ट में से 24 खिलाड़ी 8 टीमों में शामिल हुए. उसामा को मेलबर्न स्‍टार्स ने लिया. स्‍टार्स के लिए खेल चुके हारिस रऊफ को किसी ने नहीं चुना.

वहीं 22 साल के रिशाद हुसैन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बाद बिग बैश लीग खेलने वाले दूसरे बांग्‍लादेशी क्रिकेटर बने. 

बीबीएल 15 दिसंबर से शुरू होगा. पर्थ स्‍कॉचर्स और मेलबर्न स्‍टार्स के बीच पर्थ स्‍टेडियम में लीग का ओपनिंग मैच खेला जाएगा.