IPL नीलामी में मल्लिका से हुई बड़ी गड़बड़ी, दिल्ली को नुकसान, फायदे में रहे कोहली

26 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.

नीलामी के दौरान ऑक्शनर मल्लिका सागर से एक बड़ी गड़बड़ी हुई. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बोली चल रही थी, तब यह गड़बड़ी देखने को मिली.

यह बोली ओपनर स्वास्तिक चिकारा के लिए लग रही थी. तभी गड़बड़ी हुई, जिसके कारण दिल्ली को नुकसान उठाना पड़ गया. जबकि विराट कोहली की टीम आरसीबी को फायदा हुआ है.

अनकैप्ड टैलेंट चिकारा को आरसीबी ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर ही खरीद लिया. मल्लिका ने हथौड़ा चलाकर ये डील पक्की की.

इस दौरान मल्लिका ये देखना भूल गईं कि दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट ने भी चिकारा को खरीदने के लिए बोली लगाई है.

दिल्ली के हेड कोच हेमंग बदानी ने बताया कि उन्होंने भी पैडल उठा दिया था. तब मल्लिका ने अपनी गलती मानी. आखिरी फैसले के चलते चिकारा सीधे आरसीबी टीम में चले गए.

19 साल के  चिकारा ओपनिंग बैटर हैं जो 2024 के UP-T20 लीग में खेल चुके हैं. टूर्नामेंट में उन्होंने 12 पारी में 49.9 के औसत के साथ कुल सबसे ज्यादा 499 रन बनाए थे.