आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है.
दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होना है.
इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं. गिल के खेलने पर निर्णय मैच के दिन लिया जाएगा.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुभमन गिल 99 प्रतिशत उपलब्ध हैं. हम कल (शनिवार) देखेंगे.'
रोहित ने कहा, 'हर नए दिन एक नई चुनौती रहती है. आप अतीत से भरोसा ले सकते हैं. लेकिन हमें नई चुनौती का सामना करना होगा. दिल्ली और चेन्नई में हम ओस की उम्मीद कर रहे थे, मगर यह 75% खेल खत्म होने के बाद आया.'
रोहित ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ा फैक्टर होगा. दोनों टीमें बराबर हैं. शुरुआत अहम है. मैं आंकड़ों को नहीं देखता हूं. मैं देखता हूं कि हम अच्छा क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं.'