Aajtak.in
Credit:: Social Media/ Getty
भारतीय टीम को अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज होगी.
विंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए.
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को टेस्ट और वनडे टीम में मौका मिला है. जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है
मुकेश कुमार की किस्मत इसी साल के शुरुआत से काफी जोर मार रही है. फरवरी में ही दिव्या सिंह से उनकी सगाई भी हुई है
इसके बाद मुकेश ने IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर दिग्गजों को कायल किया.
मुकेश ने IPL 2023 में 10 मैच खेले थे, जिसमें 7 विकेट लेकर टीम को कुछ मैच जिताई थे. उसी प्रदर्शन का उन्हें फायदा मिला.
मुकेश को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. फैन्स का मानना है कि सगाई के बाद उनकी किस्मत अच्छी चली है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने IPL नीलामी में 5.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मुकेश कुमार को खरीदा था.