ओलंप‍िक में आज दिखेगा बिहार की विधायक का शूट‍िंग में दम, जीत चुकी हैं कई मेडल 

30 JUL 2024

Credit: Getty, Instagram

ओलंपिक गेम्स की शुरुआत फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से हुई. खेलों का महाकुंभ 11 अगस्त तक चलेगा. 

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज श्रेयसी सिंह भी भाग लेने जा रही हैं, जो शॉटगन ट्रैप वूमेन इवेंट में हिस्सा लेंगी. 

श्रेयस का इवेट 30 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से है. वह ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन में राजेश्वरी कुमारी के साथ खेलने उतरेंगी. 

बिहार की जमुई विधानसभा से भाजपा के टिकट पर श्रेयसी विधायक हैं. श्रेयसी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के विजय प्रकाश को करीब 41 हजार वोटों से हराया था.

श्रेयसी बिहार के दिग्गज नेता रहे दिग्विजय सिंह की बेटी हैं, जो पूर्व सांसद थे. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी बांका सीट से सांसद रह चुकी हैं.

श्रेयसी सिंह ने साल 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप इवेंट में स‍िल्वर मेडल जीता था. 

इसके बाद  श्रेयसी ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

खेलों में उनके योगदान को देखते हुए 32 वर्षीय श्रेयसी को साल 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट भाग ले रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने सात मेडल जीते थे. इस ओलंप‍िक में भारत अब तक एक मेडल जीत चुका है.