बगैर हाथों के पकड़ा अजीब कैच! क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

21 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

क्रिकेट फैन्स ने अब तक एक हाथ से डाइव लगाकर या बाउंड्री पर उछालकर हैरतअंगेज कैच देखे होंगे.

मगर क्या आपने अब तक ऐसा कोई कैच देखा है, जिसमें खिलाड़ी ने बगैर हाथों के कैच पकड़ा हो

जी हां, ऐसा अजीब वाकया यूरोपियन लीग के दौरान देखने को मिला है. यह कैच विकेटकीपर ने लपका है

दरअसल, एक मैच के दौरान स्पिन गेंदबाज बॉलिंग कर रहा था और सामने लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज स्ट्राइक पर था

बल्लेबाज ने बॉल पर हवाई शॉट लगाना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर तेजी से पीछे की ओर गई

इसी दौरान बॉल सीधे विकेटकीपर के हेलमेट में आंखों के सामने वाले गैप में जाकर फंस गई और बल्लेबाज कैच आउट माना गया.

नियम के मुताबिक, गेंद बल्ले से लगकर जमीन का ना छुए और बल्लेबाज या फील्डर/विकेटकीपर के हेलमेट में फंस जाए तो विकेट माना जाता है.

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि गेंद को बल्ले से लगने के बाद बल्लेबाज या विकेटकीपर के हेलमेट से लगकर कैच किया गया.