मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 318 रनों पर ऑलआउट हो गई.
वहीं शान मसूद की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 264 रनों का स्कोर खड़ा किया.
आज (28 सितंबर) को इस मैच का तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की.
वहीं आज ही इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब मैच में देरी हो गई.
सभी खिलाड़ी और ऑन-फील्डर अंपायर मैदान पर आ गए थे लेकिन खेल कुछ मिनटों तक शुरू नहीं हो सका.
दरअसल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंस गए थे और तय जगह पर नहीं पहुंच सके थे.
चूंकि खिलाड़ियों को भी देरी के बारे चीजें समझ नहीं आई, इसके बाद मैदानी अंपायरों ने उन्हें सूचित किया.
इसके कुछ देर बाद इलिंगवर्थ ने अपना स्थान ग्रहण कर लिया और खेल शुरू हो गया.