17 JAN 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने निर्माणाधीन कराची और लाहौर स्टेडियम में पत्रकारों के प्रवेश और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Credit: Getty, PCB, AP, Social media
यह कदम कई व्लॉगर्स द्वारा स्टेडियम परिसर में जाकर निर्माणाधीन स्टेडियम में जारी कार्य के वीडियो बनाने के बाद उठाया गया है.
Credit: Getty, PCB, AP (FILE Photo) )
कराची के नेशनल स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के के फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर PCB का मजाक उड़ाया जा रहा है.
Credit: Getty, PCB, AP (FILE Photo) )
कई फैन्स ने PCB का माखौल उड़ाते हुए पूछ लिया कि क्या बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले काम पूरा कर पाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल लाहौर स्टेडियम के बाहर का वीडियो...
अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टेडियमों के नवीनीकरण का काम पूरा करने के लिए पीसीबी के पास समय कम है.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने करीब एक साल पहले यह काम शुरू किया था, लेकिन हाल ही में सामने आए वीडियो के अनुसार अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान का कोई भी क्रिकेट वेन्यू इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मानकों पर खरा नहीं उतरता है.
उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सुविधाओं को बढ़ाना पीसीबी की जिम्मेदारी है.
ध्यान रहे कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पिंयस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा.