Aajtak.in/Sports
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपनी बॉलिंग से आग उगल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के बल्लेबाजों के शरीर पर निशाना बना रही है.
इस तरह क्रिकेट में एक बार फिर बॉडीलाइन गेंदबाजी की याद आ गई है.
मैच के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर को पैट कमिंस ने ऐसी गेंद फेंकी, जिसमे एक्सट्रा बाउंस था. इसके बाद तुरंत शार्दुल ने बैट फेंक दिया.
मैच के दूसरे दिन मिशेल स्टार्क की गेंद अंजिक्य रहाणे के अंगूठे में जा लगी. इससे खेल काफी देर के लिए रुक गया.
वहीं दूसरे दिन विकेटकीपर केएस भरत को भी एक बाउंसर उनकी कोहनी में जा लगी.
दरअसल बॉडी लाइन गेंदबाजी इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज हैरल्ड लारवुड की खोज थी.
1932-33 की सीरीज में लारवुड की तेज गेंद ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बर्ट ओल्डफील्ड को चारों खाने चित कर दिया.
WTC फाइनल में तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ और टीम इंडिया को भरत के रूप में छठा झटका लगा.