29 अप्रैल 2024
Getty, BCCI, Social Media
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अच्छा प्रदर्शन किया है और शुरुआती 8 में से 5 मैच जीत लिए हैं.
आईपीएल 2024 में नीतीश राणा की काफी चर्चा हो रही है. केकेआर के उप-कप्तान नीतीश राणा इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेल पाए हैं.
23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग के वक्त नीतीश राणा के हाथ में चोट लग गई थी.
उसके बाद से नीतीश राणा को मौका नहीं मिला है. ऐसी उम्मीद थी कि राणा को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चांस मिलेगा, लेकिन उस मैच में भी वह नहीं उतरे.
खुद नीतीश राणा ने सीएसके के खिलाफ मैच से पहले संकेत दिए थे कि वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
राणा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'एक बड़ी मुस्कान और आशीर्वाद के साथ मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता.'
नीतीश राणा रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी लगती हैं.
एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन लगती हैं.
इस तरह नीतीश राणा कृष्णा अभिषेक के बहनोई और गोविंदा के दामाद हुए. तब शो में नीतीश के साथ साची भी पहुंची थीं.
बता दें कि नीतीश राणा ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन में कुल 14 में से 6 मुकाबले जीते थे.