फिल्म 'जवान' के बाद वर्ल्ड कप के ट्रेलर में भी शाहरुख खान, देखें VIDEO

Aajtak.in/Sports

20 July 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

ICC ने इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर दी है.

ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है.

आईसीसी ने यह अभियान वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच (5 अक्टूबर) से ठीक 77 दिन पहले लॉन्च किया है.

वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता रहेंगे.

वीडियो में दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन, जेपी डुमिनी, दिनेश कार्तिक, ओएन मोर्गन और शुभमन गिल दिखते हैं.

आईसीसी ने इससे पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान का एक फोटो भी शेयर किया था

बता दें कि शाहरुख की नई फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी. इसके एक महीने बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा.

वीडियो में फैन्स और प्लेयर्स के 'नवरस' यानी दर्द, वीरता, महिमा, खुशी, जुनून, शक्ति, गौरव, सम्मान और आश्चर्य को भी दिखाया.

बता दें कि भारतीय टीम ने आख‍िरी बार यह ODI वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. 

वहीं 2013 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. 

इससे पहले भारत में 1987, 1996, 2011 में संयुक्त रूप से ODI वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है.