21 NOV 2024
Credit: Getty, AP, PTI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा.
वहीं जबकि आईपीएल की नीलामी 24-25 नवंबर को दो दिनों तक जेद्दा में होनी है. ऐसे में क्रिकेट के ये दोनों इवेंट आपस में टकराएंगे.
इस पर अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का रिएक्शन आया है. उन्होंने पर्थ टेस्ट और आईपीएल नीलामी पर बयान दिया है.
कमिंस ने कहा यह सीरीज इतनी बड़ी है कि खिलाड़ियों का ध्यान जेद्दा में रविवार को होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी पर नहीं होगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT ) में ऑस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी को पर्थ टेस्ट छोड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो दिवसीय नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिल गई है.
इस कमिंस ने कहा- वह नीलामी के लिये जा रहे हैं, लेकिन वह पूरी तैयारी के दौरान यहां थे. वह नेट प्रैक्टिस के दौरान भी यहां थे. मुझे नहीं लगता कि नीलामी से खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा.
कमिंस ने यह बात स्पष्ट की अधिकांश खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें पता है कि उन्हें बस चुपचाप बैठकर यह देखना है कि वह चुने जाते हैं या नहीं.मुझे नहीं लगता कि इससे उनका ध्यान बंटने वाला है.