Aajtak.in/Sports
ICC वर्ल्ड कप 2023 के क्वलिफायर मुकाबले में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी गजब का खेल दिखा रहे हैं.
एक ऐसी ही खिलाड़ी हैं कश्यप प्रजापति, जो ओमान की टीम की ओर से खेल रहे हैं.
29 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए सुपर सिक्स मुकाबले में कश्यप प्रजापति 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
उनकी पारी की बदौलत ओमान 318/9 रन बना सकी, इस तरह ओमान को 14 रनों से हार मिली.
प्रजापति अपनी टीम ओमान को भले ही ना जिता पाए हों, लेकिन वह हारकर भी मैच के सबसे बड़े बाजीगर बन गए.
कश्यप प्रजापति का जन्म गुजरात के खेड़ा में 11 अक्टूबर 1995 को हुआ था. उनका पूरा नाम कश्यप हरीशभाई प्रजापति है.
27 साल के कश्यप दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और वह एक ऑफ ब्रेक बॉलर हैं.
कश्यप प्रजापति ने ओमान की ओर से 29 ODI में 31.89 के एवरेज से 893 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक भी शामिल हैं.
18 टी-20 इंटरनेशनल में कश्यप ने 108.93 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं.
कश्यप प्रजापति के अलावा ओमान की टीम में भारतीय मूल के जतिंदर सिंह, अयान सिंह हैं.