स्टार बॉक्सर जेक पॉल का 18 दिसंबर को अमेरिका के फ्लोरिडा में टायरन वुडली से रि-मैच है.
इससे पहले दोनों के बीच जो मुक़ाबला खेला गया था उसमें विवाद हो गया था. ऐसे में दोनों ने रि-मैच का फैसला लिया है.
लेकिन इस रि-मैच से पहले जेक पॉल ने एक ‘शपथ’ ली है.
जेक मैच हो जाने तक अपनी गर्लफ्रेंड Julia Rose के साथ संबंध नहीं बनाएंगे.
जेक पॉल इस फाइट के लिए लंबे वक्त से तैयारी कर रहे हैं. 24 साल के बॉक्सर ने तय किया है कि वह मैच से पहले सेक्स नहीं करेंगे.
जेक ने बताया कि कई खिलाड़ियों को इससे काफी दिक्कत होती है, लेकिन वह मैच से पहले ऐसा करते रहे हैं.
जेक के मुताबिक, एक-दो बार ऐसा हुआ है कि जब उन्होंने मैच से पहले संबंध बनाए हैं और कुछ गलती हुई हैं.
इसीलिए इस बार उन्हें कोच द्वारा टोका गया है और जेक मैच से पहले संबंध नहीं बनाएंगे.
पॉल और रोज़ पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें साझा करते रहते हैं.
फाइट को लेकर जेक पॉल ने कहा कि अगर मैच से पहले कुछ दिन कोई शारीरिक संबंध ना बनाने से एक फीसदी का फायदा होता है, तो वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं.
उनकी गर्लफ्रेंड Julia Rose इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके यहां 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.