28 March 2023 By: Aajtak Sports

'कहानी अच्छे मुकाम पर खत्म हो', बायोपिक पर बोलीं बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन निकहत जरीन

Getty and Social Media

दिल्ली में आयोजित वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Getty and Social Media

निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराकर देश को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है.

Getty and Social Media

बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा के अलावा नीतू घनघस ने भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है

Getty and Social Media

सभी स्टार बॉक्सर ने इंडिया टुडे से बात की और इस दौरान अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया

Getty and Social Media

अपने जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने को लेकर निकहत ने कहा कि अभी कहानी और लिखना बाकी है.

Getty and Social Media

बायोपिक के सवाल पर निकहत ने कहा- मैं इसके बारे में सोचती हूं, लेकिन पेरिस ओलंपिक के बाद बायोपिक बने तो अच्छा है.

Getty and Social Media

निकहत ने कहा- मैं चाहती हूं कि बायोपिक की कहानी अच्छे मुकाम पर खत्म हो. अभी कहानी और लिखना बाकी है. 

Getty and Social Media

लवलिना ने बायोपिक के सवाल पर कहा- इसके बारे में पेरिस ओलंपिक के बाद ही सोच सकते हैं, अभी टाइम नहीं है.

Getty and Social Media

स्वीटी ने कहा- अभी कहानी बाकी है. मेरी तो काफी बाकी है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में खेला जाएगा.