Aajtak.in
Credit: Getty and Social Media
इंग्लैंड में इन दिनों एशेज सीरीज के साथ टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast) का रोमांच भी जारी है
शुक्रवार को ससेक्स और हैम्पशायर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें अद्भुत कैच भी देखने को मिला
इस मैच में रोमांच आखिरी ओवर तक बरकरार रहा, जहां ससेक्स टीम ने शानदार 6 रनों से जीत दर्ज की
इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज ब्रेडली क्यूरी (Bradley Currie) रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया
24 साल के क्यूरी ने मैच में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. साथ ही डेथ ओवर्स में एक अहम कैच पकड़कर मैच भी पलट दिया
हैम्पशायर को आखिरी 11 गेंदों पर 23 रन चाहिए थे. तब 2 विकेट बाकी थे और बेनी हॉवेल 25 रन बनाकर खेल रहे थे.
तभी बेनी ने तायमल मिल्स की बॉल पर हवाई शॉट मारा, जिसे बाउंड्री पर क्यूरी ने शानदार डाइव लगाकर कैच किया.
क्यूरी ने दौड़कर आते हुए हवा में डाइव लगाई और बाज की तरह एक हाथ से ही गेंद को लपक लिया और मैच पलट दिया.