महिला तैराक ने बॉयफ्रेंड के साथ की ये हरकत... पेरिस ओलंपिक से कर दिया बाहर

31 JUL 2024

Credit: Insta/_anavieeiraa

ब्राजील की तैराक खिलाड़ी एना कैरोलिना विएरा (Ana Carolina Vieira) को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर निकाल दिया गया है.

एना कोच की परमिशन के बगैर अपने बॉयफ्रेंड और साथी खिलाड़ी के साथ एक रात के लिए पेरिस के ओलंपिक्स एथलीट विलेज से बाहर गई थीं. 

जब कोच ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने काफी गुस्से में जवाब दिया. शिकायत के बाद ब्राजील ओलंपिक समिति ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया.

HT के मुताबिक एना 26 जुलाई को बाहर गई थीं. अगले दिन 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले इवेंट में भाग लेना था. एना ने मैच में हिस्सा लिया और 12वें स्थान पर रहीं.

वीडियो...

वहीं उनके बॉयफ्रेंड गैब्रियल सैंटोस पुरुष टीम के 4x100 फ्रीस्टाइल इवेंट मैच में हार गए. हालांकि माफी मांगने के कारण गैब्रियल को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.

ब्राजील स्विमिंग टीम के हेड ओत्सुका ने कहा- हम यहां छुट्टी मनाने नहीं आए हैं. हम यहां ब्राजील के 20 करोड़ टैक्सपेयर की तरफ से खेलने आए हैं.