28 JAN 2024
Credit: Getty & Social Media
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का किला कहे जाने वाले गाबा स्टेडियम में सेंधमारी कर करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में किसी टेस्ट मैच में 27 साल बाद हराया है. ओवरऑल उसके खिलाफ 21 साल बाद कोई टेस्ट जीता है.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कैरेबियन खिलाड़ी एक तरफ जहां जश्न के माहौल में डूबे हुए थे, तो दूसरी ओर लीजेंड प्लेयर ब्रायन लारा भावुक हो गए.
वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा और कार्ल हूपर अपने आंसू नहीं रोक सके. इस जीत के दौरान लारा कमेंट्री बॉक्स में ही बैठे हुए थे.
लारा के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट भी मौजूद थे. जब लारा के आंसू निकले तो गिलक्रिस्ट ने उन्हें गले लगाया.
लारा के अलावा विंडीज के पूर्व दिग्गज कार्ल हूपर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हूपर भी फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. पहला टेस्ट कंगारुओं ने 10 विकेट से अपने नाम किया था.