विराट को लारा ने नहीं दिया भाव! जडेजा-रोहित से मिले तो दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

19 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी, बीसीसीआई 

भारत ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. 

अब टीम इंडिया त्र‍िन‍िदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. 

इस टेस्ट मैच से पहले BCCI ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें टीम इंडिया के ख‍िलाड़ी ब्रायन लारा से मिलते हुए नजर आए. 

प्रिंस ऑफ त्र‍िन‍िदाद के नाम से फेमस ब्रायन लारा जब विराट कोहली से मिले, तो वो लगातार फोन पर बात करते हुए द‍िखे. 

कुल मिलाकर लारा, विराट कोहली से उस गर्मजोशी से नहीं मिले, जिस तरह वो टीम के दूसरे ख‍िलाड़‍ियों से मिले. लारा ने विराट से हाथ भी पीछे की ओर से मिलाया. 

वहीं टीम इंडिया के अन्य ख‍िलाड़‍ियों से ब्रायन लारा ने खुलकर बात की. वह सभी से गप्प लड़ाते हुए नजर आए. 

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी लारा दिल खोलकर मिले. 

वहीं रोहित शर्मा से मिलते हुए भी लारा के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. 

रवींद्र जडेजा , मोहम्मद सिराज और ऋतुराज गायकवाड़, रहाणे से मिलते हुए भी लारा बेहद खुश द‍िखे. 

विराट कोहली का पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनके कर‍ियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा.

विराट कोहली टीम इंड‍िया के लिए 110 टेस्ट, 274 ODI, और 115 टी20 मैच खेल चुके हैं.