PAK बल्लेबाज का शर्मनाक कारनामा, इतना धीरे खेला बना ये अनचाहा रिकॉर्ड

12 June 2024

Credit: AP, ICC

मोहम्मद रिजवान ने 11 जून को 52 गेंदों में कनाडा के खि‍लाफ अपना अर्धशतक पूरा किया. 

न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की. 

कनाडा के ख‍िलाफ इस मैच के दौरान ही रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक बनाया. 

इससे पहले, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा अर्धशतक डेविड मिलर के नाम था. 

म‍िलर ने ने टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूयॉर्क में नीदरलैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. 

वहीं रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के बाबर के रिकॉर्ड की बराबरी की. रिजवान ने पांचवीं बार ऐसा किया. 

र‍िजवान ने सभी टी20I में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी (30) भी कर ली.

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे धीमा 50  52 गेंद - मोहम्मद रिजवान - पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क, 2024 50 गेंदें - डेविड मिलर - दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, न्यूयॉर्क, 2024 49 गेंद - डेवोन स्मिथ - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, जोहान‍िसबर्ग, 2007 49 गेंद - डेविड हसी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, 2010