03 February 2022
Pic credit: matthewwade13

Heading 3

प्लंबर और कारपेंटर से क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी

04

Pic credit: matthewwade13

ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड जब 16 साल के थे, तब उन्हें टेस्टिकुलर कैंसर हुआ था.

04

Pic credit: matthewwade13

फुटबॉल खेलते हुए जब उन्हें चोट लगी थी, तब उसके इलाज के लिए वह अस्पताल में थे और उसी वक्त कैंसर के बारे में जानकारी मिली थी.

04

Pic credit: matthewwade13

मैथ्यू वेड का करियर कभी इतना आसान नहीं रहा .साल 2018 में खराब प्रदर्शन की वजह से वह टीम से बाहर कर दिए गए थे.

04

Pic credit: matthewwade13

इस दौरान उन्होंने प्लंबर के तौर पर काफी वक्त तक काम किया.

04

Pic credit: matthewwade13

इसके अलावा वेड ने कारपेंटिंग का कोर्स भी किया.

04

Pic credit: matthewwade13

फिर समय बिताने के लिए वह कार्पेंटर का काम करने लगे थे.

04

Pic credit: matthewwade13

बता दें कि मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सेमीफाइनल में 17 बॉल में 41 रन बनाए थे. 

04

Pic credit: matthewwade13

इस दौरान उन्होंने 4 छक्के, 2 चौके मारे थे. 

04

Pic credit: matthewwade13

शाहीन आफरीदी की लगातार 3 बॉल पर 3 छक्के जड़ मैथ्यू वेड सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे.

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More