कैप्टन कूल धोनी हुए 'गर्म', बेबी मलिंगा पर दिखाया गुस्सा
By Aajtak
Credit: IPL/BCCI/PTI
IPL 2023 के मैच नंबर 37 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 32 रनों से हरा दिया.
इस मैच में जब चेन्नई की टीम जब अपना सोलहवां ओवर फेंक रही थी, तब महेंद्र सिंह धोनी गुस्से में नजर आए.
यह ओवर CSK के 'बेबी मलिंगा' के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना कर रहे थे. पथिराना ने तीसरी गेंद शिमरॉन हेटमायर को फेंकी.
गेंद छिटककर धोनी के पास गई. माही के पास इस दौरान मौका बना कि वह नॉन स्ट्राइकर पर शिमरॉन को आउट कर सकें.
लेकिन मैदान पर पथिराना ऐसी जगह पर खड़े हुए थे, जहां से स्टम्प पर निशाना नहीं साधा जा सकता था.
जब पथिराना नहीं हटे तो महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन सामने आया. जिसमें संभवत: धोनी, पथिराना से यही कह रहे थे कि अगर वह सामने नहीं होते तो हेटमायर रन आउट हो सकते थे.
पथिराना की हरकत पर धोनी खुश नहीं दिखे. खुद पथिराना ने भी सिर पर हाथ रख लिया.
बहरहाल, इस मुकाबले के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई एक स्थान खिसककर दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.