पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में 7 विकेट से बहुत ही शर्मनाक हार मिली.
इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह भारत के खिलाफ सरेंडर किया, उसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.
वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब मलिक से लेकर मोईन खान ने पाकिस्तानी टीम के रवैये पर सवाल उठाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मोईन खान ने तो बाबर आजम को आढ़े हाथों लिया है. मोईन बोले- बाबर ने 58 गेंदें खेलकर 50 रन बनाए. उनकी पारी में कॉन्फिडेंस नहीं था.
मोईन ने A Sports से कहा, "आपका कप्तान जब डरा हुआ नजर आएगा, वो नहीं खेलेगा तो लड़के भी वैसे ही खेलेंगे."
पूर्व विकेटकीपर यह बोलने से भी नहीं चूके कि वे (पाकिस्तानी बल्लेबाज) पहले से भारत के खिलाफ डरे हुए लग रहे थे.
वहीं शोएब मलिक ने भी बाबर पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास कोई भी प्लान बी और प्लान सी टॉप रैंकिंग टीमों के सामने नजर नहीं आता है.