IPL: कैप्टन की फिरकी में फंसकर दूसरा कैप्टन OUT

By Aaj tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

आईपीएल का मैच नंबर 53 पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में हुआ.

इस मैच में टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान श‍िखर धवन ने जीता और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

इस मैच में टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान श‍िखर धवन ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मैच में पंजाब किंग्स के विकेट एक तरफ से लगातार गिर रहे थे. वहीं श‍िखर धवन खूंटा गाड़कर खड़े हो गए.

श‍िखर धवन ने मैच में 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. गब्बर ने अपनी पारी में पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.

मैच के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने श‍िखर को अपनी चाल में फंसा लिया.

कुल मिलाकार कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा का गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ. नीतीश ने मैच में एक ही ओवर किया और 7 रन देकर श‍िखर का अहम विकेट झटका.