Aajtak.in
Instagram and Getty Images
स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.
फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी.
4 साल की उम्र से टेनिस खेल रहे अल्कारेज का जन्म 5 मई 2003 को हुआ था. उन्होंने 2020 में पहली बार ATP टूर्नामेंट खेला.
अल्कारेज ने 2021 में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला और अगले साल ही पहला ग्रैंड स्लैम (यूएस ओपन) खिताब भी जीत लिया.
अल्कारेज का पहला विम्बलडन और ओवरऑल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने इसी साल फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल भी खेला था.
अल्कारेज की गर्लफ्रेंड मारिया गोंजालेज गिमेनेज भी किसी से कम नहीं हैं. हालांकि दोनों के बीच रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो मारिया और अल्कारेज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों स्पेनिश हैं और साथ में परवरिश हुई है.
यूएस ओपन 2022 जीतने के बाद अल्कारेज ने मारिया को किस करते हुए फोटो शेयर की थी. तभी से दोनों के अफेयर की हवा उड़ने लगी.
अल्कारेज से 3 साल बढ़ी मारिया भी टेनिस प्लेयर हैं. जानकारी के मुताबिक, टेनिस क्लब में प्रैक्टिस के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी.