22 AUG 2024
Credit: PTI
भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को 21 अगस्त को मुंबई में आयोजित ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया.
वहीं पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाजा गया.
विराट कोहली को इस समारोह में ‘मेन्स ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. हालांकि, कोहली अवॉर्ड शो में नहीं थे.
वहीं 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ओडीआई बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया.
इस समारोह में यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और आर अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया.
खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किए गए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम भविष्य में और ट्रॉफी जीतने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
अन्य CEAT अवॉर्ड्स पुरुष T20I वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: फिल साल्टपुरुष T20I वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: टिम साउथी घरेलू क्रिकेटर ऑफ द ईयर: साई किशोर महिला भारतीय वर्ष की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: स्मृति मंधाना महिला भारतीय वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: दीप्ति शर्मा