पाकिस्तान टीम को संभालेंगे चाहत फतेह अली खान? PCB अध्यक्ष पर कह दी ये बात

17 June 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. उसे सुपर-8 में जगह नहीं मिली.

ऐसे में पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. मगर इसी बीच पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान ने एक बड़ा बयान दिया है.

'बद्दो बद्दी' गाना गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके चाहत ने एक नई इच्छा जाहिर की है. चाहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष बनना चाहते हैं.

चाहत पाकिस्तान टीम को सही रास्ते पर लाना चाहते हैं. फिलहाल, मोहसिन नकवी PCB चीफ हैं, जो आंतरिक मामलों के मंत्री भी हैं.

चाहत ने कहा कि नकवी उनके लिए PCB अध्यक्ष पद छोड़ दें. उन्होंने कहा- मैं पीसीबी और क्रिकेट टीम को सही रास्ते पर लाने के लिए तैयार हूं.

चाहत बोले- अगर मुझे PCB अध्यक्ष बनाया जाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगरानी रखूंगा. साथ ही सप्ताह में चार दिन टीम को कोचिंग भी दूंगा.

चाहत ने कहा- मैं टीम में अनुशासन पर ध्यान दूंगा और किसी भी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं नकवी की आलोचना नहीं कर रहा हूं. मैं बस चाहता हूं कि वह मेरे प्रस्ताव पर विचार करें.