27 FEB 2025
Credit: AP/ICC/Getty Images
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की ये लगातार दूसरी जीत रही.
इससे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानी टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से पराजित किया था.
अफगानिस्तान से हार के चलते इंग्लिश टीम सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई.
हार के बाद जो रूट अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. रूट की आंखों से आंसू छलक पड़े.
वहीं कप्तान जोस बटलर समेत इंग्लिश टीम के बाकी खिलाड़ी और कोच भी काफी निराश दिखे.
देखें वीडियो
मुकाबले में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के शतक (177 रन) की बदौलत सात विकेट पर 325 रन बनाए.
जवाब में इंग्लिश टीम 49.5 ओवरों में 317 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रनों की पारी खेली.