चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये धुरंधर... ऋषभ की टीम की भी बढ़ी टेंशन

31 JAN 2025

Credit: Getty/AFP/AP

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. 

स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, 'मिचेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता के कारण आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.'

मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही करेगी. वैसे जैक-फ्रेजर मैकगर्क टीम में जगह पाने के प्रबल दावेदार हैं.

मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 में भी खेलना तय नहीं है. मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का पार्ट हैं.

लखनऊ ने मार्श को 3.4 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करने जा रहे हैं.

मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 93 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 2794 रन और 57 विकेट दर्ज हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.