28 FEB 2025
Credit: AP/Getty images/Getty
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है.
इस मुकाबले में यदि अफगानी टीम जीत हासिल करती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
देखा जाए तो अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
इन सभी मुकाबलों में कंगारू टीम को जीत मिली. यानी अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत का इंतजार है.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला अगस्त 2012 में शारजाह में आयोजित हुआ था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से जीत मिली थी.
फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में पर्थ के वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई थी. उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीता था.
2019 के वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया संग अफगानिस्तान की टक्कर हुई. ब्रिस्टल में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेला गया था.
वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक (201*) जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी.
अब अफगानी टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे जीत हासिल करने का मौका है. हालांकि ये कतई आसान नहीं रहने वाला है.
पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग ले रही अफगानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाना होगा. तभी जीत संभव हो पाएगी.