बेन डकेट ने रचा इतिहास, चैम्पियंस ट्रॉफी में टूटा सालों पुराना रिकॉर्ड

22 FEB 2025

Credit: AP/Getty/ICC/Reuters

इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी (शनिवार) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ऐतिहासिक पारी खेली.

बेन डकेट ने 143 गेंदों पर 165 रन बनाए, जिसमें 17 चौके के अलावा तीन छक्के शामिल रहे.

चैम्पियंस ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज का ये बेस्ट स्कोर रहा. डकेट ने नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) और एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

नाथन एस्टल ने 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफी में यूएसए के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे.

वहीं एंडी फ्लावर ने 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली. हालांकि जिम्बाब्वे की टीम वो मुकाबला 14 रन से हार गई थी.

इसके बाद सौरव गांगुली (141*), सचिन तेंदुलकर (141) और ग्रीम स्मिथ (141) का नंबर आता है.

इंग्लैंड ने मुकाबले में आठ विकेट पर 351 रन बनाए. चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा.